भंवरपुर@काकाखबरीलाल। ग्राम भंवरपुर में बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह एवं सराईपाली विधायक श्री किस्मत लाल नंद जी के करकमलों से फीता काट हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया, श्री श्याम हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर लोकेश पटेल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का सबसे बड़ा चिकित्सा केंद्र बनाने की उनकी योजना जहाँ से मरीजो को अधिकांश बीमारियों के इलाज के लिए रायपुर जाने की आवश्यकता न पड़े उनके द्वारा हॉस्पिटल में डायलिसिस डिजिटल सोनोग्राफी आटोमेटिक पैथोलॉजी लैब की स्थापना की गई है हॉस्पिटल में 10 साल से अधिक अनुभवी आपातकालीन मेडिकल सेवाओ में अनुभवी नर्सिंग स्टाफ रखेंगे गए हैं जो सभी इमरजेंसी परिस्थिति में मरीजो के इलाज में सक्षम हैं, एवम रायपुर से सभी विभागों के वरिष्ठ सुपर स्पेशलिस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का 24 घंटे ऑन कॉल एवम मासिक विजिट भी होगा जिसके मरीजो के गंभीर बीमारियों के पहचान और इलाज में सुविधा मिलेगी श्री श्याम हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर श्री प्रवीण शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल को आगे इस तरह से विकसित किया जाएगा कि राज्य स्तर की सेवाएं मरीजो को मिल सके और उन्हें बड़े शहरों की दौड़ लगाने की आवश्यकता न पड़े।
इस अवसर पर अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डाक्टर एन के अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा जनपद अध्यक्ष श्रीमती रुकमणी सुभाष पटेल, जनपद सभापति लक्ष्मी विनोद पटेल, सरपंच श्रीमती हेमा लीलाकान्त पटेल, एवम डाक्टर बीपी साहू मोहन अग्रवाल,अशोक शर्मा किरण अग्रवाल कृष्ण कुमार पटेल सुरेंद्र वैष्णव जीतू अग्रवाल चुम्मन पटेल, विनोद पटेल, मनोज पटेल, जीतू वैष्णव, भोज प्रधान आदि विशिष्ट जनों के साथ अन्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।