सारंगढ़: स्वागत गेट के पास हाईवा की ठोकर से 2 की मौत
सारंगढ़ . आरक्षी केद्र में मेंघनाथ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम बटाउपाली ब का निवासी है दिनांक 26.03.2023 के सुबह करीबन 07.30 बजे गांव के बडे भाई रूखमन सिदार की लडकी कुमारी कविता सिदार उम्र 10 वर्ष इसकी सहेली राखी सिदार, अन्जु सिदार, अंतरा सिदार, भारती सिदार, पास के मुडा तलाब सभी नहाने पैदल जा रहे थे ग्राम बटाउपाली के स्वागत गेट के पास रोड पार करने के लिए रोड किनारे खडे थे उसी समय सराईपाली रोड तरफ से एक हाईवा ट्रक का चालक ट्रक को तेज रफ्तार एवं उतावलेपन से चलाते हुए रोड किनारे खडे लडकियो के उपर ट्रक चालक द्वारा ठोकरमार कर एक्सीडेन्ट कर दानसरा बैरियर तरफ भाग गया ट्रक से एक्सीडेन्ट करने से कविता सिदार उम्र 10 वर्ष , अन्जु सिदार उम्र 15 वर्ष मौके पर मृत्यु हो गया एवं राखि सिदार को गंभीर चोट एवं अंतरा सिदार , भारती सिदार को मामुली चोटे आई है कविता सिदार, अन्जु सिदार व राखि सिदार को बेहोशी हालत में ईलाज हेतु सीएचसी अस्पताल सारंगढ लाये जहां कविता सिदार व अन्जु सिदार दोनो की मृत्यु हो गई थी राखि सिदार को ईलाज हेतु रायगढ भेजा गया घटना को आस पास में खडे लोग देखे है पुलिस ने 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.