सारंगढ
सारंगढ़: वाहन को मारी ठोकर मामला दर्ज
सारंगढ़. आरक्षी केद्र में संतोष पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी ग्राम हरदी, तह व थाना सारंग, जिला सारंग-बिलाईगढ़ (छ.ग.) का है। वे श्री साई मेटल्स गुड़ेली में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। दिनांक 25.03.2023 को समय लगभग सुबह 10.00 बजे गुड़ेली स्थित खदान में श्री साई मेटल्स गुड़ेली की इम्पर वाहन क्र. CG 13 AM 3961 में बोल्डर लोड हो रहा था, इसी बीच एक अन्य डम्पर वाहन क्र. CG 11 AB 2227 के चालक द्वारा श्री साई मेटल्स के डम्पर में टक्कर मार दिया। जिस पर डम्पर वाहन क्र. CG 11 AB 22.27 के मालिक, जिसका नाम पप्पू निवासी ग्राम लालापुर्वा तह, सारंगढ़ ज्ञात हुआ। पुलिस ने 279-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.