बसना
बसना: गली में खडी बाईक पार
बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में शंकर लाल पांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम गढफुलझर थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी है, दिनांक 14.03.2023 को दोपहर 01 बजे के आस पास मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्रं0 CG 06 GA 4703 को घर के सामने गली में खडी कर घर अंदर गया , कुछ देर पश्चात वापस आया तो देखा मोटर सायकल क्रं0 CG 06 GA 4703 खडी किये स्थान पर नहीं था । जिसका आस पास पता तलाश किया जो पता नहीं चला । मोटर सायकल क्रं0 CG 06 GA कीमती 20,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है पुलिस ने
379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.