बसना
बसना : ईट से मारपीट मामला दर्ज
बसना( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में हेमलता यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सिरको थाना बसना का निवासी हैं किराना दुकान चलाती हैं । दिनांक 09/07/2023 को दोपहर करीबन 03.30 बजे जेठ कपूरचंद के यहां से उनकी पत्नी जानकी यादव को पूछकर सब्जी लेकर आ रही थी जिसे देखकर जेठ कपूरचंद अश्लील गाली गलौच कर बोला कि घर से किसे पूछकर सब्जी ले जा रही हो कहकर दोनो जेठ कपूरचंद, संकिर्तन व जेठानी उषा यादव हाथ मुक्का एवं ईंट से मारपीट करने लगे जिसे देखकर पति रविलाल यादव बीच बचाव करने आये तो उसे भी अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये है । मारपीट करने से बांये हाथ के कलाई में एवं पति रविलाल को सिने में दर्द होना बता रहा है । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.