बसना
40 वर्षीय महिला की ईंट मारकर हत्या.. मामला बसना थाना अंतर्गत इस गांव का
बसना(काकाखबरीलाल)। बसना थाना के अंतिम छोर स्थित गांव केशरपुर बोलचाल नाम पांचपेढ़ी में एक महिला की ईट मारकर कर हत्या कर दी गयी है। मिली जानकारी के कारण 40 वर्षीय महिला रायमोती की हत्या गांव के ढोलचंद के ब्यारा में
गांव के ही चिंतामणि पटेल ने ईट मारकर कर दी है। पुलिस ने आरोपी चिंतामणि को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला कल देर रात का है, बसना थाना में आरोपी के खिलाप IPC 302 के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।