पिथौरा: कौन है ड्राईवर कहते हुए मारपीट मामला दर्ज
पिथौरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केंद्र में काशीराम पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सिंघुपाली में रहता हैं सिंघुपाली चौक में बेल्डिंग एवं मोटर वाईडिंग का दुकान है। दिनांक 28.02.2023 के शाम करीबन 05.45 बजे अपने दुकान में अपने गांव के शिवनंदन नायक के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था उसी समय सिंघुपाली चौक के पास वाहन ट्रेलर क्रमांक PB 02 DR 2989 रायपुर से पिथौरा की ओर जा रही थी उसके पीछे सफेद रंग का कार क्रमांक CG 04 HM 2172 अपने कार को लापरवाहीपूर्वक चलाकर सामने से जा रही ट्रेलर क्रमांक PB 02 DR 2989 के पीछे चक्का दाहिने की ओर ठोकर मार दिया जिससे ट्रेलर क्रमांक PB 02 DR 2989 वही रूक गया एवं कार क्रमांक CG 04 HM 2172 भी वहीं रूक गया तब जाकर देखा कार से देवेन्द्र ठाकुर उतरकर कौन है ड्राईवर चिल्लाते हुए उन्हें हाथ थप्पड से मारपीट कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया एवं उनके साथ अन्य कार में बैठे व्यक्ति भी उनके साथ गाली गलौच किये है। मारपीट से बांये कान के पास, होठ, दाहिने हाथ में चोटे आई है। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.