कोसीर: पुरानी रंजिश को लेकर डंडे से पिटाई
कोसीर. चंदा बाई जोल्हे ने आरक्षी केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बडे गन्तुली मे रहती है खेती किसानी एवं घरेलू कार्य करती हैं उनके पति परदेशीराम जोल्हे की पहले पत्नि डभरा वाली के मृत्यु हो जाने पर उन्हें चुडी शादी करके पत्नि बनाकर रखा है उनकी पति के तरफ से चार पुत्री एक पुत्र है एवं उनकी पति के पहले पत्नि के एक पुत्र दो पुत्री है उनका शादी कर दिये है तथा आपसी बटवारा भी हो चुका है वह सभी एक ही घर आंगन मे रहते है दिनांक 18.01.2023 को उनकी सौत बेटा अमृतलाल, बहू अनिता एवं उसकी पुत्री सानिया के द्वारा झगडा किया गया था उसी रंजिश को लेकर दिनांक 19.01.2023 के सुबह 10 बजे अमृतलाल, अनिता एवं उसकी पुत्री कु0 सानिया के द्वारा गंदी-गंदी गाली देते हुए कि सेफ्टीक को गंदा कर देते है बोलते हुए अश्लील गाली गलौज करने लगे तो वह गाली देने से मना की तो तीनो पकडकर धक्का मुक्की करते हुए गिरा दिये एवं डण्डा से अमृत लाल जोल्हे के द्वारा सिर में मारा तो चोट लगकर खून निकला है एवं बहू अनिता झाडू से मारी है बांये कमर एवं बांये हाथ कलाई में चोट है, उनकी लडकी वर्षा अपने मोबाईल से बिडियो बना रही थी तो सानिया मोबाईल को पकट दी एव तीनो अश्लील गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे तब वर्षा उठाकर घर ले गई और डायल 112 को कांल करके सूचना दी तो पहुंचने पर शासकीय अस्पताल सारंगढ लेजाकर ईलाज करवाये पुलिस ने 506-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.