?दुखद निधन मुकेश पटेल का
कोसिर -सारंगढ़ ब्लाक के सबसे बड़े पंचायत कोसीर नगर के होनहार युवा मुकेश पटेल उम्र 25 वर्ष पिता गिरधर पटेल नावतरिया मुहल्ला कोसीर । अपने पारिवारिक कार्यक्रम में अपने जीजा के साथ गया हुआ था । लेकिन दुर्भाग्य उसका पीछा कर रहा था । ठीक केरा व जांजगीर बिर्रा चौक में दर्दनाक दुर्घटना में मौके पर मौत हो गयी । खबर यह भी है कि दुर्घटना में उनके जीजा जी का भी मौके पर मौत हो गया है । मुकेश घर का इकलौता चिराग था । स्व . मुकेश अपने पीछे भरा पूरा परिवार रोते बिखलते छोड़ महामौन में विलीन हो गया । पारिवारिक कार्य से गांव गए हुए मुकेश पटेल कोसीर के प्रेरक सेवक पटेल के भतीजे है। उनके निधन पर गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। कोसीर में सन्नाटा पसरा हुआ था और मुकेश के परिवार में मातम छाया हुआ था । इस दर्दनाक दुर्घटना में 2 लोगों की निधन पर कोसीर के पत्रकारों ने दुख प्रकट करते हुए मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर , परिवार के प्रति सवेंदना व्यक्त करते हुए परम ब्रह्म परमेश्वर से इस दुख की घड़ी में पटेल परिवार को शक्ति प्रदान करें की प्रार्थना कर रहे थे ।