सारंगढ
सारंगढ़ :गाली गुप्तार करने से मना करने पर परसुल से हमला
सारंगढ़. आरक्षी केन्द्र में सुरज गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चौहानपारा सारंगढ का निवासी है मजदुरी का काम करता है दिनांक 16.01.2023 को रात्रि करीबन 08.00 बजे मोहल्ला के गोपी चौहान पिता घुरवा चौहान के द्वारा उनके घर के सामने गाली गुप्तार कर रहा था जिसे उनके द्वारा गाली गुप्तार करने से मना किया तो गोपी चौहान व उसके साथी रसिया चौहान दोनो मिल कर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हूए रसिया चौहान के द्वारा हाथ मुक्का से व गोपी चौहान के द्वारा अपने घर से परसुल लेकर आया और उनके सिर माथा के पास में परसुल से मारा है मारपिट करने से चोट लग कर खुन निकल रहा है घटना को सुशीला सिदार व मोहल्ले के लोग देखे है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.