सारंगढ
सारंगढ़ :गाली गलौच करते हूए जान से मारने की धमकी
सारंगढ़. आरक्षी केन्द्र में आशीष अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी ग्राम रेडा तहसील सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0 का स्थायी निवासी है । दिनांक 16.01.2023 को लगभग सुबह 11 बजे के आसपास वह अपने ट्रेक्टर को फर्री खाली होने के बाद लेने गया था तभी मदनलाल यादव पिता सुरूज लाल यादव निवासी ग्राम रेडा के द्वारा गाली गलौच करते हूए तथा जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डण्डे से सिर तथा पैर पर मारपीट किये है जिससे काफी चोट लगी है जिससे हाथ तथा सिर मे सुजन हो गया है उन्होंने जमीन खरीदा है जिसका बाऊण्डरी वाल करवा रहे है जिसे बेजा कब्जा है कहकर मदनलाल यादव के द्वारा मारपीट किया जा रहा है । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.