तेदुकोना :ईंटा चोरी किये हो कहते हो कहकर मारपीट मामला दर्ज
तेदुकोना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में सुमित्रा बाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम डोंगाझर में परिवार सहित निवास करते हुए खेती किसानी के साथ साथ घरेलू काम करती है , कक्षा तीसरी नक पढाई की है , कि दिनांक 10/12/2022 दिन शनिवार के शाम लगभग 05 बजे घर पर वह बहु रामेश्वरी साहू के साथ रहकर घरेलू काम कर रही थी उसी समय गांव के मुंगोबाई पाडे पति हानुराम पाडे अपने लडकी हेमबाई पाडे पति घनश्याम पाडे को साथ लेकर जबरदस्ती उनके घर अंदर घुस कर ईंटा चोरी किये हो कहते हो कहकर एक राय होकर अश्लील गाली गुफ्तार करते जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये जिसे देख सुनकर उनकी बहु रामेश्वरी साहू एवं पडोसी सनत राम पाडे एवं उसकी पत्नि सुकमत बाई पाडे बीच बचाव किये जिसके मुंगोबाई एवं हेमबाई अपने घर चले गये मुंगोबाई एवं हेमबाई के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने से उनकी बायें गाल, बाये भुजा, बाएं हाथ की कलाई एवं सिर में तथा मुंह की नीचे भाग की एक दांत में चोट आने से टुट गई है। पुलिस ने 452-IPC, 294-IPC, 506-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.