महासुमंद
महासमुंद : निःशुल्क ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए 30 जून तक आवेदन आमंत्रित
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग के अंतर्गत संचालित इंस्टिट्यूट ऑफ़ ड्राइविंग एंड ट्रेफिक रिसर्च छत्तीसगढ़ के माध्यम से टू व्हीलर फोर व्हीलर हल्के वाहन एवं भारी वाहन चलाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास प्रभारी कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले के लर्निंग लाइसेंस धारी अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक व्यक्ति एवं शासन से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे हैं आवेदकों से ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदक कार्यालय कलेक्ट्रेट जिला अंत्यवसायी सहकारी विकास समिति महासमुंद से आवेदन पत्र प्राप्त कर 30 जून 2023 तक अपना आवेदन इस कार्यालय में जमा कर सकते हैं।