पिथौरा
पिथौरा :शिवलिंग देखने गए युवक की बाईक चोरी
पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में टिकेश्वर रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम नयापारा खुर्द में रहता है रोजी मजदूरी का काम करता है दिनांक 14.12.2022 को उनके बडे भाई का मोटर सायकल क्र. CG 06 GE 3916 हिरो HF डिलक्स में अपने परिवार को ग्राम किशनपुर शिवलिंग देखने अपने पत्नि पवन कुमारी रात्रे को घुमाने लेकर गया था । किशनपुर के पास खेत में मोटर सायकल क्र. CG 06 GE 3916 हिरो HF डिलक्स को लाक कर देखने गये थे देखकर करीबन 17/00 बजे वापस आया तब मोटर सायकल क्र. CG 06 GE 3916 हिरो HF डिलक्स कीमती करीबन 15,000/- रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया था । पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है