सरायपाली : युवा मितान क्लब ने किया विभिन्न खेल का आयोजन
युवा मितान क्लब ग्राम अंतरझोला द्वारा गांव में खेलकूद सामाजिक गतिविधियों के साथ ही शासकीय योजनाओं से ग्रामीणों को रूबरू कराया जा रहा है। इसी के तहत 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी, खोखा, फुगड़ी, उंचीकूद, लम्बीकूद जैसे खेलों का आयोजन किया गया। इसमें 6 साल से लेकर 60 साल तक के लोगों ने
भाग लिया । और खेल में जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कर दिया गया । कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत के सचिव श्यामसुंदर साहू, युवा मितान के अध्यक्ष भोजराज बारिक, उपाध्यक्ष धर्तिराज भोई,
कोषाध्यक्ष राजेश निषाद, सचिव कन्हिया दास, संयुक्त सचिव अर्जुन जगत, जोगेश्वर सालमा, कौशल नायक, समीर बेहरा, हिमांशु बारिक रीना बारिक, कांति बरीहा, संध्या विशाल, उर्मिला भोई, समस्त
सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान ग्राम के पृथ्वीराज बारिक, मितानिन कस्तूरी दास, सुषमा नंद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमृता नंद उपस्थित रहे।
शासकीय प्राथमिक शाला अंतरझोला के शिक्षक शवेत कुमार प्रधान, दिनेश प्रधान, वृिंदावन भोई खेलों का निर्णायक बनकर खेलों में प्रतिभागियों को विजेता के रूप में चुनाव किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया।