सरायपाली

सरायपाली : दस दिवसीय साहसिक शिविर से लौटे स्वयंसेवक

सरायपाली (काकाखबरीलाल). पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ति के संगठन व्यवस्था में हिमाचल प्रदेश के क साहसिक केंद्र पोंग डेम मनाली में 26 सितंबर से 5 अक्टूबर 2022 तक आयोजित होने वाले साहसिक शिविर में छत्तीसगढ़ के प्रथम दल ने सफलतापूर्वक अपनी सहभागिता कर वापस लौट आए। साहसिक शिविर में जल खेल प्रशिक्षक दीपक ठाकुर, संजीव चौधरी, विक्रम भाटिया एवं सुदर्शन राणा द्वारा स्वयंसेवकों को स्विमिंग, कार्टिंग, सर्फिंग बोट, ई हाईड्रो फाइल, ट्रैकिंग आदि वाटर स्पोर्ट सिखाए गए क साथ ही रेस्क्यू करना बताया गया।

रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वयंसेवकों द्वारा अपने छत्तीसगढ़ की लोक

नृत्य सुआ, कर्मा, राउत नाच, पंथी आदि के द्वारा अपनी संस्कृति की प्रस्तुति दी गई। स्वयंसेवकों के अंदर से पानी के डर को भगाया गया। साथ ही विभिन्न गतिविधियां

करायी गई। नवमें दिवस पर जल खेल प्रशिक्षण केंद्र मनाली के प्रभारी राकेश आलिया द्वारा स्वयं सेवकों को बैच तथा कार्यक्रम अधिकारियों को शील्ड से सम्मानित

किया गया। साथ ही अंतिम दिवस स्वयंसेवकों को चिंतपूर्णी मंदिर, ज्वाला मां मंदिर, आनंदपुर साहेब गुरुद्वारा, विरासत ए खालसा का भ्रमण कराया गया। इस 10 दिवसीय साहसिक शिविर में सम्मिलित स्वयंसेवकों को एवं कार्यक्रम अधिकारी कमला दीवान व राजीव कुमार सिंह को राज्य एनएसएस अधिकारी छग शासन डॉ. समरेन्द्र सिंह, कार्यक्रम समन्वयक रासेयो रविवि रायपुर नीता वाजपेयी, जिला संगठक रासेयो महासमुंद डॉ. मालती तिवारी, डॉ अमृत लाल पटेल प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय सरायपाली, अनिता पटेल प्राचार्य डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महा. बलौदा एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों ने बधाई देते हुए लौटने पर हर्ष जताया।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!