सांसद चुन्नीलाल साहू ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी रायपुर संबलपुर रेल मार्ग निर्माण की मांग… मुख्यमंत्री के सरायपाली आगमन पर की चर्चा
काकाखबरीलाल@सरायपाली । रायपुर से बरगढ़ (संबलपुर ) तक नाइ रेलवे लाइन निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से क्षेत्र की जनता पिछले कई वर्षों से कर रही है । इस रेलवे निर्माण से महासमुन्द लोकसभा व इससे जुड़े 4 विधानसभा क्षेत्र के लगभग 8 लाख जनता को सीधा फायदा होगा । वही इस रेल लाइन निर्माण से पश्चिम ओड़िसा के भी 4 विधानसभा के व्यापारियों व आम जनता लाभान्वित होगी । इसके निर्माण से आम जनता , रेलवे यात्रियो , मालवाहन , व्यापार , रोजगार को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं नए नए व्यापारिक संस्थानों व उद्योगों के आगमन की भी संभावनाएं बढ़ेगी । समय के साथ साथ आर्थिक बचत व बेहतर जा एक्टिविटी का भी विस्तार होगा ।
उक्त बातें महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने रायपुर -बरगढ़ रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक दिलीप गुप्ता से चर्चा करते हुवे व्यक्त किया । सांसद चुन्नीलाल साहू द्वारा सरायपाली नई मंडी में महासमुन्द लोकसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के चुनाव प्रचार हेतु आयोजित विशाल आमसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रेल निर्माण के संबंध में चर्चा की गई । व अपने चुनावी भाषण में इस रेल मार्ग के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध भी किया गया ।
सांसद चुन्नीलाल साहू ने बताया कि इस नई रेल लाईन निर्माण का समर्थन वर्तमान भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी द्वारा भी किया गया है । केंद्र में सरकार बनते ही इस दिशा में और जोरदार तरीके से कार्य किया जायेगा ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके । हालांकि इस हेतु रायपुर बरगढ़ रेललाईन निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली द्वारा विगत 4 वर्षो से काफी सफलता पूर्वक प्रयास किया गया है । समिति के सदस्यों द्वारा उनके नेतृत्व में दिल्ली जाकर रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मांग की गई थी । सर्वे के आदेश के बाद लगभग 80 प्रतिशत सर्वे कार्य व रिपोर्ट तैयार हो गई है ।चुनाव बाद इस पर और प्रयास किया जायेगा । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सैद्धान्तिक सहमति दी है । जल्द ही उस संबंध में हम सभी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा की जायेगी ।