सरायपाली:अधिकारियों ने की तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था
सरायपाली (काकाखबरीलाल).शास. प्राथ. शाला सागरपाली, संकुल केंद्र सिंघोड़ा, विकासखंड सरायपाली का शाला भवन जर्जर स्थिति मरम्मत योग्य होने के कारण बच्चों के अध्यापन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वर्तमान में सामुदायिक भवन में अध्यापन कार्य किया जा रहा था । लेकिन अतिवृष्टि होने के कारण इस भवन के दीवारों एवं छत पर सीपेज दिखाई देने लगा । इस स्थिति की जानकारी जैसे ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी को हुई तत्काल विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसीसी द्वारा तुरंत संज्ञान में लिया गया।नोडल प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल सिंघोड़ा एवं संकुल समन्वयक संकुल केंद्र सिंघोड़ा द्वारा तत्काल पहुंचकर स्थानीय पंचों एवं पालकों के सहयोग से नेपाल पिता सर्वेश्वर ग्राम सागरपाली के घर के बरामदे में विद्यालय संचालन करने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई।वर्तमान में इस विद्यालय में कुल 04 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शाला भवन निर्माण होते तक शाला का संचालन नेपाल पिता सर्वेश्वर के घर के बरामदे में संचालित करने हेतु प्रधान पाठक को कहा गया है।