विधानसभा क्षेत्र कटघोरा के ग्राम रतिजा पहुँचे क्षेत्र के लोकप्रिय चैन दास ।
देशराज दास महासमुंद सहायक ब्यूरो
कटघोरा।प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश प्रवक्ता, कोरबा जिला प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री ललित कुमार मानिकपुरी आज दिनांक 1/8/2018 को विधानसभा क्षेत्र कटघोरा के ग्राम रतिजा पहुंचकर क्षेत्र के लोकप्रिय महंत श्री चैन दास जी महंत की चाची सतलोकी श्रीमती नोनी बाई के 10 कर्म के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।इस अवसर पर उन्होंने सतलोकी आत्मा की शांति के लिए सदगुरु कबीर साहब से प्रार्थना कर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में उचित स्थान प्रदान करने तथा उनके शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में सामाजिक एवं आत्मीय जनों की महती उपस्थिति मे सतलोकी आत्मा की शांति के लिये 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें मार्मिक श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि,मनुष्य का जीवन नश्वर है जिसे एक न एक दिन इस संसार से जाना ही पड़ता है अतः प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में सत्य के रास्ते पर चलते हुए सदगुरु कबीर साहेब के बताएं सद्मार्गो व उपदेशों का अनुशरण करना चाहिए तथा जब तक हम इस दुनिया में रहें गरीब असहाय व्यक्तियों की मदद के साथ समाज की सेवा करें।
एवं हम सब सामाजिक रूप से संगठित रहें तभी हमें हमारा समाज का विशिष्ट स्वरूप परिलक्षित होगा। हमें अपने समाज में प्रेम सद्भाव मैत्री एकता व भाईचारा का भाव प्रदर्शित करना चाहिए। इसी के साथ हमें यह भी प्रयास करना चाहिए कि केंद्र व छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सामाजिक जनों के साथ ही जन-जन तक पहुंचे ताकि वे आत्मनिर्भर होकर अपने घर परिवार में सुख शांति व समृद्धि प्राप्त कर छत्तीसगढ़ के विकास एवं प्रगति में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर सबका साथ सबका विकास के सरकार विकास परक सोच व उनकी परिकल्पनाओं को साकार कर सकें।