सुबह मार्निंग वाक पर निकले नेताजी की गोली मारकर हत्या
(देशदुनिया काकाखबरीलाल).
उत्तरप्रदेश के मऊ में रविवार सुबह समाजवादी पार्टी (सपा) नेता बिजली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोहम्मदाबाद इलाके में बिजली यादव को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक बिजली यादव सुबह-सुबह सैर पर निकले थे। इसी दौरान हमलावरों ने बिजली यादव की कनपटी पर पिस्तौल से गोली मार दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इस साल के आखिर में यूपी में पंचायत चुनाव है जिसकी तैयारी में बिजली यादव लगे थे. लोगों का कहना है कि चुनावी रंजिश हत्या की एक वजह हो सकती है।
बिजली यादव मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के बरजला शेखवलिया गांव के निवासी थे. वे सपा नेता और पूर्व प्रधान भी थे. दो थाने की पुलिस और मऊ जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने इस हत्याकांड के जल्द खुलासे की बात कही है।
रविवार सुबह घटना उस वक्त हुई जब सपा नेता व पूर्व प्रधान बिजली यादव अपने गांव के पास रोड पर टहल रहे थे. उसी समय बाईक पर सवार हो कर आए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। गोली लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के थानों की पुलिस पहुंच गई. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने भी घटना का जायजा लिया।