राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय युवा उत्सव का रंगारंग आगाज…
( रायपुर काकाखबरीलाल).
राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय युवा उत्सव का रंगारंग आगाज हुआ। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
महोत्सव को लेकर साईंस कॉलेज मैदान में अभूतपूर्व उत्साह है। प्रदर्शन से पहले तैयारी में युवाओं की टोली लीन हैं। प्रदेश के सभी जिलों से हजारों कलाकार आए हुए हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कषि मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन मंडावी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, भारत के सुप्रसिद्ध मुक्केबाज और ओलंपिक पदक विजेता विजेन्दर सिंह सहित प्रदेश भर से आए सात हजार युवा और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। युवक अचानक बेहोश होकर गिरा…
युवा उत्सव देखने आया युवक अचानक बेहोश होकर गिर गया। उसे जिला अस्पताल 108 से भेजा जा रहा है। आयोजन की मेडिकल टीम ने उसे रेफर किया। बताया जा रहा है कि युवक को मिर्गी आने से चक्कर आ गया।