रायपुर

शादी में शगुन देने के नाम पर ठगी पुलिस जांच में जुटी

(रायपुर काकाखबरीलाल).

बेटी के लिए रिश्ता देख रहे रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड- 1 कवर्धा का है। मैट्रिमोनियल साइट पर अज्ञात व्यक्ति से परिचय हुआ। बेटी की शादी करने के लिए झांसे में आकर शगुन के तौर पर 1.21 लाख रुपए अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिए । बाद में ठगी का पता चलने पर थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराया ।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित डॉ. किशोर कुमार शर्मा (66) रामनगर वार्ड- 1 कवर्धा के रहने वाले हैं। वे रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर हैं। डॉ. शर्मा अपनी बेटी की शादी के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने भारत मैट्रीमोनी डॉट कॉम पर सेक्टर- 14 गुड़गांव दिल्ली निवासी अजय पिता कमल गोयल का प्रोफाइल देखा, जिसने उनकी बेटी के प्रोफाइल को लाइक किया था। कुछ समय बाद लड़के वालों का फोन आया और औपचारिक बातचीत होने लगी। मामला 22 मार्च से अप्रैल 2019 के दरमियान की है। बोले कि लड़की को देखने कवर्धा आना चाहते हैं। उनके यहां रिवाज है कि लड़की देखने के पूर्व लड़की वाले कुछ शगुन देते हैं । झांसे में आकर डॉ. शर्मा ने तीन किस्तों में 1.21 लाख रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए।
जिस समय रिश्ते के लिए दोनों परिवारों के बीच बातचीत चल रही थी, तब आरोपी ने खुद को दो टैक्सटाइल्स मिल का मालिक होना बताया था। वाट्सएप से जो फोटो भेजे थे, उसमें उनका परिवार अच्छा लग रहा था। बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए पिता उनके झांसे में आए गए। खाते में पैसा ट्रांसफर होने के बाद न तो वे कवर्धा आए न ही रकम लौटाई। ठगी का शक होने पर पीड़ित डॉक्टर ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!