शहीद नाग के गाँव उड़ेला में रासेयो का सात दिवसीय विशेष शिविर कल से
भंवरपुर. ( काकाखबरीलाल) । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर के प्राचार्य जेपीएस नेताम के निर्देशन तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान के नेतृत्व में रासेयो इकाई 318 भंवरपुर का सात दिवसीय विशेष शिविर शहीद लालबहादुर नाग की जन्मभूमि ग्राम उड़ेला में 21 से 27 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है।
रासेयो सलाहकार समिति सदस्य करुणाकर उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रीतमसिंह सिदार करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य जेपीएस नेताम करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उड़ेला सरपंच श्रीमती तृतीयाबाई सिदार, सुरेंद्र सिंह सिदार, सोनसाय पटेल, संतराम निषाद, छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासमुंद जिला सचिव कुबेरचरण नायक, एवं शासकीय प्राथमिक शाला उड़ेला के प्रधान पाठक श्रीमती रुपलता कुर्रे उपस्थित रहेंगे। शिविर में विभिन्न परियोजना कार्य के साथ ही रोजाना प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा योग, पीटी परेड, कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती प्राचीन देशी खेल, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। शिविर में विषय विशेषज्ञों को नरवा गरुवा घुरुवा बारी, कैशलेश, बीमा एवं रोजगार, सहकारिता, ग्रामीण विकास के लिए युवा, वाटर हार्वेस्टिंग, जैविक खाद के निर्माण व उपयोगिता, हमर पुलिस हमर संग जैसे विभिन्न विषयों पर बौद्धिक परिचर्चा के दौरान मार्गदर्शन देने आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। शिविर को सफल बनाने के लिए ग्राम विकास समिति उड़ेला के सदस्यों सहित पूर्व स्वयं सेवक, सलाहकार समिति सदस्य, ग्रामीण तथा प्राचार्य जेपीएस नेताम के मार्गदर्शन में विद्यालय स्टाफ जुटे हुए हैं। शिविर आयोजन को लेकर विद्यालय परिवार, रासेयो स्वयं सेवकों व पूर्व स्वयं सेवकों सहित ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल है।