पिथौरा
पिथौरा : खेत के पास बने झोपडी में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
पिथौरा. पिथौरा पुलिस को 09 अगस्त को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कैलाशपुर में लोकप्रकाश पटेल अपने खेत के पास बने झोपडी में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु महुआ शराब रखा है सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर लोकप्रकाश पटेल के खेत मेढ में बने झोपडी पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम लोकप्रकाश पटेल पिता सोनाराम पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी कैलाशपुर थाना पिथौरा जिला महासमुंद बताया आरोपी के कब्जे से 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में रखे करीब 02 लीटर देशी हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब किमती 400 रूपये को जप्त किया गया पुलिस ने 34(1)(A)-LCG के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.