विद्यादेवी गौशाला में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व
नंदकिशोर अग्रवाल,पिथौरा नगर/काकाखबरीलाल। नगर से 20 किलोमीटर दूर ग्राम तेंदुकोना स्थित बिद्या देवी गौशाला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी का पर्व बड़ी धाम से मनाया गया।सुबह से ही गौशाला में पूजापाठ तथा हवन का कार्यक्रम का सिलसिला शुरू हो गया था।जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । वहीं बाहर से भी श्रद्धालुओं का पहुँचना जारी था।पूजन कार्यक्रम के बाद विद्या देवी गौशाला में सामूहिक भंडारे म आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम गोमाता को भोग के बाद आम लोगों को भंडार में प्रसाद दिया गया। शाम को गोपाष्टमी के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति सम्बलपुर ओडिसा से पधारे भजन सम्राट कृष्णा प्रधान के एवम उनकी टीम के द्वारा गौशाला के सदस्यों के द्वारा लगाए गए श्याम जी के दरबार में श्याम भजन की जोरदार प्रस्तुति दी।जिससे भक्तगण रात भर झूमते रहे।रात्रि 12 बजे आरती के बाद कर्यक्रम का समापन किया गया। गौशाला के आयोजक श्री गणेश अग्रवाल ने बताया कि गोपाष्टमी के दिन हर वर्ष यहाँ आमजनों के सहयोग से इस तरह का आयोजन होता है।तथा प्रयास रहेगा कि सभी लोगों के प्रयास से यहाँ गौमाता की सेवा तथा कार्यक्रम का आयोजन होता रहे।