पिरदा में सम्पन्न हुई ग्राम सभा, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा.
हरकेश भोई,काकाखबरीलाल, पिरदा। दिनांक 06/10/2018 को पिरदा मे ग्राम सभा आयोजित किया गया जिसमे गांव के विभिन्न मुद्दों चर्चा हुई। लेकिन ग्राम सभा होने के पूर्व ग्रामीणों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए ग्रामीणों ने सरपंच सचिव से ग्राम सभा पंचायत भवन से बाहर चोंक में करने के लिए निवेदन किया तो सचिव सरपंच ने पंचायत भवन से बाहर सभा न करने के बात कही और जिद पर अड़ गई पर स्तिथी बिगड़ते देख आखिर कार सरपंच ग्रामसभा बाहर चबूतरे में करने को राजी हो गए।
सभा में विभिन्न कामों के लिए बनाया गया प्रस्ताव
ग्राम सभा मे ग्रामीणों और सरपंच/सचिव ने बताया की गांव में नल जल योजना,गांव को स्वच्छ रखना, रोड मरम्मत करने, तालाबो मे पचरी निर्माण के बारे मे ग्राम सभा मे खर्चा हुयी जिसमे सभी ग्रामीणों की सहमति से प्रस्ताव को परित किया गया।
ग्रामीणों का दिखा सचिव के प्रति आक्रोश
वही ग्राम पंचायत के सचिव ने ग्राम सभा पंजीयन फ़ाइल लेकर ग्राम सभा बिना ख़तम हुए ही सभा से चली गयी जिसमे ग्रामीणों मे आक्रोश दिखा। ग्रामीणों का कहना था कि सचिव को ग्राम सभा पंजीयन बुक सरपंच के द्वारा मंगाए जाने पर भी पंजीयन बुक नहीं दिया गया एंव ग्रामसभा समाप्त हुए बिना ही वहाँ से उठकर चली गयी, सचिव के इस हरकत से ग्रामवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त था।