बसना
स्थानीय बालिका आवासीय विद्यालय में सीसी रोड व नाली न होने पर भारी समस्या
बसना।ग्राम पंचायत बंसूला वार्ड क्र. 11 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बंसूला में न ही सीसी रोड व नाली नही ग्राम पंचायत बंसूला इस इस मार्ग में बरसात में लोगो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बरसात में नाली निर्माण न होने के कारण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चों को बाहर आने जाने में बहुत परेशानी होती है। ग्राम पंचायत बंसूला के सचिव कृष्ण कुमार साहू ने बताया नाली स्वीकृति हेतु कस्तूरबा गांधी छात्रावास से नाला तक नाली निर्माण अनुमानित लागत आठ लाख स्वीकृति हेतु खनिज शाखा भेजा जा चुका है स्वीकृति के पश्चात नाली निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा