पिथौरा

1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक लोगों ने लिया बोरे बासी का स्वाद, बोरे बासी खाकर छत्तीसगढ़ी परम्परा संस्कृति को बनाये रखने का दिया संदेश

 

नंदकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल@ पिथौरा। जिले के पिथौरा मे आज मजदूर दिवस पर प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने लोगो से अपील कर बोरे बासी खाने के लिए अपील की थी । जिसके परिणाम शहर से लेकर गांव तक लोगो ने बोरे बासी के साथ आम का अचार प्याज का मजा खुब लिया।छत्तीसगढ़ में पहली बार मजदूर दिवस पर कुछ अलग तरह से मनाया जा रहा है ।सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के लोगों से बोरे बासी खाकर मजदूर दिवस मनाने की अपील की थी। इसके बाद से गांव व शहरों में भी आज सुबह से ही लोग अपने घरों में बासी खाते नजर आए वहीं साथ-साथ छोटे बच्चे भी बासी खाकर अपनी पुरानी परंपरा
संस्कृति को बनाए रखने के लिए बोरे बासी का मजा लिया ।”
गांव मे मजदूर जब सुबह काम पर निकलते है तो सुबह का नास्ता बासी ही रहता है एवं साथ मे भी बोरे बासी को लेकर काम पर चले जाते है । गांव के बच्चे भी नास्ता के रूप मे बोरे बासी ही खाते है। बोरे बासी खाने से पाचन तंत्र सुधरता है और भी कई बीमारियां जैसे ब्लड प्रेशर नियंत्रण मे रहता है ,पथरी जैसे बिमारी से भी बचाता है ,चेहरे के साथ पुरी त्वचा मे चमक पैदा करता है, कब्ज गैस और मोटापे से बचाता है ,मासपेशियो को ताकत देता है ,प्रदेश के मुख्य मंत्री ने पहली बार मजदूर दिवस पर मजदूरो को मान बढाया है । आज के दिन मुख्य मंत्री जी ने प्रदेश के लोगों से आह्वान किया था जिससे प्रदेश के लोगों ने शिद्दत से निभाया। इसी कड़ी में पिथौरा के नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस के अनुज अग्रवाल ने भी बोरे बासी एवम आमा के अथान और पताली के चटनी का लुफ्त उठाते हुवे कहा की भोजन सुपाच्य होता है और इसे गर्मी के दिनों में अवश्य खाना चाहिए क्योकि यह सेहत की दृष्टि से भी काफी सही है। और छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की द्योतक है। अतः इसे सभी को अपनाने की अपील की है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!