550 वीं जयंती के उपलक्ष्य मे शोभायात्रा एवं झांकी का हुआ पिथौरा आगमन
– नंदकिशोर अग्रवाल
पिथौरा (काकाखबरीलाल) । विदित हो की श्री गुरुनानक देव जी की 550वीं जयंती पुरे देश विदेश मे राष्ट्रिय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर मे मनाई जा रही है।जिसमे सिख धर्म के प्रथम गुरु नानक देव जी महान संदेश एवं पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब के संदेश से लोगो को अवगत कराया जा रहा है।
शोभा यात्रा की अगवानी एवम स्वागत की तैयारी में स्थानीय सिख समाज काफी पहले से तैयारी में जुटा हुआ था। तथा1 अक्टूबर को सुबह से ही सिख समाज के लोग बार चौक पर शोभा यात्रा की अगुवानी हेतु जुटने लगे थे।इस कड़ी मे संबलपुर से झांकी एवं शोभायात्रा 1अक्टूबर 2019को दो पहर 1बजे पिथौरा आगमन हुवा।जो रैली के रूप में बार चौक से रामकुमार राजपूत मार्ग से होते हुए स्थानीय गुरुद्वारा पहुँची। बीच मे शर्मा कोका कोला के सामने ज्योतिष अग्रवाल के संयोजन में शीतल पेय का वितरण किया जिसमें कांशी राम शर्मा तथा गोपाल शर्मा का विशेष योगदान रहा।रैली के आगे आगे बेंड बजे तथा समाज के लोग भजन करते हुए चल रहे थे। तथा वहां से श्री अग्रसेन भवन पहुँची जहाँ अग्रवाल समाज के लोगों के द्वारा रथ में विराजमान श्री गुरुनानक देव जी का फटाखों के साथ स्वागत कर आरती पूजा कर पुष्पांजलि दी गई। इस अवसर पर बाहर से आये ज्ञानी जी के द्वारा अग्रवल समाज केअध्यक्ष का शाल पहना कर समाज का धन्यवाद ज्ञापित किया।तत्पश्यात रैली श्री गुरुतेगबहादुर धर्मशाला पहुँची। जहाँ सिक्ख समाज के द्वारा भब्य आतिशबाजी कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। एवम समाज के द्वारा लंगर का आयोजन किया गया था।जहाँ स्थानीय तथा बाहर से आये श्रद्धालुओं ने लंगर छका।बाद में वह से रैली बसना के लिये प्रस्थान की। इस अवसर पर सिख समाज के अध्यक्ष श्री जगजीत सिंग माटा ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य हर समाज के लोगों को श्री नानक देव जी के अच्छे कार्यो से प्रेरणा देना है।