ब्लैकलिस्टेड ही कर रहे हैं मवेशी बाजार ठेके की शिकायत – रैना
सरायपाली@काकाखबरीलाल। नगर पालिका सराईपाली में मवेशी बाजार ठेका को लेकर कुछ ठेकेदारों द्वारा की जा रही शिकायत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नगर पालिका सभापति हरदीप सिंह रैना ने बताया इस वर्ष मवेशी बाजार ठेका की नीलामी में अधिकतम बोली इकत्तीस लाख तीस हजार 3130000/- रुपए लगाने वाले ठेकेदार इस्तियाक मेमन दी गई है। मवेशी बाजार ठेका हेतु नियत समय पर तीन ठेकेदार द्वारा बोली लगाने हेतु अमानत राशि जमा की गई थी और राशि जमा करने के समय समाप्ति के पश्चात उन्ही तीन ठेकेदारों द्वारा बोली लगाई गई जिसमें अधिकतम बोली लगाने वाले ठेकेदार इस्तियाक मेमन को ठेका दिया गया,
सभापति हरदीप सिंह रैना ने बताया कुछ ठेकेदार सरायपाली शहर से लगे गांव बिछिया में नगरपालिका शहर के समानांतर मवेशी बाजार लगा रहे हैं जिससे नगर पालिका क्षेत्र में लगने वाले मवेशी बाजार को एक साजिश की तहत विलुप्त करने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि जो ठेकेदार बिछिया में काम कर रहे हैं वही ठेकेदार सरायपाली नगर पालिका में पूर्व में ठेका लेकर राशि ना पटाकर ब्लैक लिस्टेड हो गए हैं। और वर्तमान में ठेका हो जाने से वही लोग शिकायत कर नगरपालिका को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं वर्तमान में जिन 2 मुख्य शिकायतकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सराईपाली को शिकायत की है।
उसमें एक अमित महापात्र पिता त्रिनाथ महापात्र वर्ष 2017-18 में अधिकतम बोली 3500000 लगाकर नगर पालिका मवेशी बाजार का ठेका प्राप्त किए थे कुल राशि 9 लाख पटाने के बाद आगे की किस्त नहीं ना पटाने के कारण अमित महापात्र को ब्लैक लिस्टेड किया गया इसी तरह एक दूसरे शिकायतकर्ता ठेकेदार सुरेंद्र प्रधान उर्फ गुंडा ठेकेदार द्वारा वर्ष 2019 20 में नगर पालिका सराईपाली मवेशी बाजार ठेका हेतु 5000000 की अधिकतम बोली लगाकर ठेका प्राप्त किया गया तथा अनुबंधित राशि जमा न करने के कारण अमानत राशि ढाई लाख रुपए तथा सॉल्वेंसी के अभाव में जमा राशि डेढ़ लाख रुपए राजसात करते हुए ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया गया , सभापति रैना ने बताया कि उक्त ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों तथा उनके पार्टनर द्वारा ही ठेका निरस्त की मांग की जा रही जिससे उनकी मंशा साफ समझी जा सकती है सभापति रैना ने बताया कि नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की बैठक 23 06 2021 के प्रस्ताव क्रमांक 3 जिसमें सभी पार्षदों की सहमति से तय किया गया की नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका की आय बढ़ाने हेतु पशु पंजीयन ठेका 3 वर्ष के लिए दिया जाए क्योंकि बाजार 2017-18 से प्रभावित होने के कारण 1 वर्ष का ठेका लेने हेतु कोई भी ठेकेदार तैयार नहीं हो रहा था !
केप्शन
नगर पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल ने मवेशी बाजार ठेका नीलामी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व में जो ठेकेदार नीलामी में हिस्सा ले कर बोली लगाकर नगर पालिका में पैसा जमा नहीं करते थे जिन्हें ब्लैक लिस्टेड किया गया है वही लोग विपक्ष के साथ मिलकर हंगामा करने की कोशिश कर रहे हैं विपक्ष के कुछ लोग जो 15 साल से सत्ता का सुख भोग रहे थे वह मवेशी ठेकेदारों के साथ ठेकेदारी में पार्टनर के रूप में काम कर रहे थे उन लोगों ने नगर पालिका की आय को प्रभावित करने के लिए नगर पालिका क्षेत्र से जुड़े ग्राम बिछिया में मवेशी बाजार ठेका खुलवाने का काम किया तथा नगर पालिका में साजिश के तहत बड़ी-बड़ी बोली लगाकर ठेका लेकर राशि नहीं पटाई गई और नगर पालिका को नुकसान पहुंचाया गया हमने जब से नगरपालिका की बागडोर संभाली है पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने का हमने काम किया है नगर पालिका की आय को पुनः खड़ा करने हेतु 3 वर्ष के लिए मवेशी बाजार का ठेका दिया गया है क्योंकि पिछले 4 वर्षों से बाजार ना लगने के कारण सरायपाली शहर में मवेशी बाजार प्रभावित हुआ है जिसका नुकसान पशुपालकों को हुआ है मवेशी बाजार शहरी क्षेत्र में पुनः बहाल हो इस हेतु हम पूरा प्रयास कर रहे हैं ताकि किसानों को इसका पूरा लाभ मिल सके ।