सरायपाली: बस मोबाईल मेडिकल यूनिट शुरु बस्तियों में होगा नि: शुल्क जांच ईलाज
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 1 बस मोबाईल मेडिकल यूनिट नगर पालिका सरायपाली को शासन से प्राप्त हुआ है। जिसके तहत 3 महीने का रूट चार्ट बनाया गया, जो समय-समय पर मुफ्त में आम जनता का ईलाज किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों के इलाज और टेस्ट करने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट सुविधा प्रारंभ की गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया है।
छत्तीसगढ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों के इलाज और टेस्ट मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से किए जाएंगे। यह मोबाइल मेडिकल यूनिट 3 महीने रूट चार्ट के अनुसार सभी स्लम इलाकों में तैनात किए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से स्लम में रहने वाले नागरिक ना सिर्फ डॉक्टर से इलाज करा सकेंगे। इसके साथ दवाइयां भी प्राप्त कर सकेंगे एवं 42 तरह के टेस्ट भी करवा सकेंगे। इन यूनिट के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ सुविधाएं, दवाइयां एवं टेस्ट सुविधा प्रदान की जा रही है। यह योजना प्रदेश नागरिकों के स्वास्थ में सुधार लाने शुभारंभ किया गया है। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा एवं वह अपनी बिमारियों का इलाज निशुल्क करवा सकेंगे।
आकृति तिवारी एम एन यू महासमुंद के द्वारा इस संबंध में बताया कि इस मोबाईल यूनिट में डॉक्टर, लैब टैक्निशियन, फार्मसिस्ट, नर्स, एक ड्रायवर के साथ 5 स्टॉफ हमेशा उपस्थित रहेंगे। यहां मुफ्त में ईलाज होगा। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत बसना में 6 अपै्रल को प्रात: 8 बजे से 3 बजे तक मरीज इस मोबाईल यूनिट का लाभ ले सकते हैं। यह मोबाईल यूनिट एक चलता फिरता अस्पताल है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ लें।