सरायपाली: खैर लकड़ी जब्त
सरायपाली (काकाखबरीलाल).ग्राम सिंघोड़ा से कलेण्डा मार्ग पर पलसभाड़ी के पास अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व वन विभाग की टीम के द्वारा एक 407 वाहन से लगभग 22 हजार रूपये की खैर लकड़ी जब्त की गई है। वाहन में अवैध रूप से 82 नग खैर लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। वन विभाग रेंजर प्रत्युष पांडे ने बताया कि एक 407 वाहन ओ आर 03 सीए 4191 में अवैध रूप से खैर लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ओंकारेश्वर सिंह व वन विभाग की टीम के द्वारा कलेण्डा से सिंघोड़ा मार्ग पर पलसाभाड़ी के पास पकड़ा गया है। वाहन से 82 नग खैर लकड़ी का गोला कुल 1.436 घन मीटर कीमत लगभग 22 हजार को जब्त किया गया है।
अपना पीछा करता हुआ देखकर वाहन चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया था। वाहन चालक के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 41,42 व धारा 76 छ.ग. अभिवहन अधिनियम 2001 की धारा 3,4,5,14 व धारा 22(2) के तहत कार्यवाही करते हुए उसकी पतासाजी की जा रही है। कार्यवाही में वनरक्षक पुरूषोत्तम साव, चन्द्रशेखर सिदाार, सुरेश साहू, छेदईया प्रधान वन चौकीदार का भी विशेष योगदान रहा।