छत्तीसगढ़
सरायपाली : टीएस बाबा फ्रेंड ग्रुप द्वारा गरीबों को कम्बल वितरण किया गया
टीएस बाबा फ्रेंड ग्रुप सरायपाली द्वारा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड से बचाव हेतु ग्रुप के सदस्यों द्वारा सरायपाली के वार्ड क्रमांक 2 व समीपस्थ ग्राम केजुवां में निशक्तजनो व असहाय लोगो को ठंड से बचाव हेतु कम्बल का वितरण किया गया । वार्डवासियों व ग्रामीणों ने ग्रुप के सदस्यों द्वारा किये जा रहे इस मानवता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर टीएस बाबा फ्रेंड्स ग्रुप के राहुल बग्गा , रविशंकर नायक ( पूर्व सरपंच ) , चैतन्य नायक , उमाकांत , सनत नायक , सखाराम नायक , महेंद्र बहादुर सिंह , विजय कुमार , गणेश राम चौहान , रायसिंह , रोहित , अलेख , नारायण , आकाश , विजय नाग , तुषार सेन ,अभिषेक यादव के साथ ही वार्डवासी व ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित थे ।