छत्तीसगढ़

सरायपाली : शासकीय महाविद्यालय में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर सेमिनार का हुआ आयोजन

सरायपाली:- स्व.राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में वाणिज्य विभाग के द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री जितेन्द्र पटेल सहायक प्राध्यापक स्व. चंद्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सरायपाली श्री आशीष वासनिक एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .ए. एल. पटेल उपस्थित थे। महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री गायत्रीप्रसाद पटेल ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के अंतर्गत उपभोक्ता अधिकार के संबंध में प्रारंभिक जानकारी प्रदान की गई। उद्बोधन की कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.

ए.एल.पटेल ने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार को प्रशंसनीय बताया तथा उपभोक्ता को एक जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया ।मुख्य अतिथि थाना प्रभारी श्री आशीष वासनिक ने मोबाइल के चोरी या गुम हो जाने पर अपराधिक तथा वस्तु स्थिति तक पहुंचने के लिए ई एम आई नंबर के प्रयोग को बताया एवं सड़क सुरक्षा यातायात नियमों को विस्तारपूर्वक छात्र -छात्राओं को बताया । तथा

वाहन चलाते समय मोबाइल से बात ना करने एवं हेलमेट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।इस सेमिनार के मुख्य वक्ता जितेन्द्र पटेल ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के नए प्रावधानों के बारे में जानकारी दी पूर्व में प्रचलित उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के संशोधन एवं नए प्रावधानों को उपभोक्ता की सुरक्षा अनुचित व्यापार व्यवहार से होने वाली हानि से सुरक्षा का मूल अधिकार बताया किसी कंपनी या व्यक्ति द्वारा किसी उपभोक्ता को गलत उत्पाद मिलावटी सामग्री प्रदान करना तथा गुणवत्ता में कमी करके विक्रय करना धोखाधड़ी से बचने के लिए उपभोक्ता फोरम में शिकायत करने हेतु विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। थाना प्रभारी श्री आशीष वासनिक को स्मृति चिन्ह वाणिज्य परिषद की ओर से श्री डी.के. मांझी एवं श्री जी.पी. पटेल द्वारा प्रदान किया गया। एवं मुख्य वक्ता श्री जितेन्द्र पटेल को छात्रसंघ प्रभारी श्री सी.एच. पटेल एवं श्री जी.पी. पटेल द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन आदित्य सिंह एवं अफ्शा जबी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया इस अवसर पर छात्र संघ प्रभारी श्री सी.एच. पटेल, श्री पीतांबर बाघ, श्री डी.के. मांझी तथा वाणिज्य परिषद् के अध्यक्ष किशन पटेल, उपाध्यक्ष आदित्य सिंह, सचिव दिव्या साव, सहसचिव कुशमोती कोषाध्यक्ष अफ्शा जबी तथा बड़ी संख्या में वाणिज्य संकाय के छात्र -छात्राएं उपस्थित हुए आभार प्रदर्शन वाणिज्य विभागाध्यक्ष श्री गायत्रीप्रसाद पटेल ने किया।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!