उर्री डोंगरी से ललित मुखर्जी के लाइव रिपोर्ट
काकाखबरीलाल पिथौरा – पिथौरा से लगभग 15 किलोमीटर दूर बढ़ई पाली मैं इस स्थिति उर्री डोंगरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज दूसरा दिन है जिसमें मां शारदा की पूजा अर्चना किया जाता है। जहां श्रद्धालुओं की भीड़ हजारो की संख्या में लगी हुई है। वही बच्चों को खिलौने गुब्बारे उनका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं जहां महिलाओं को श्रृंगार सम्मान की ओर उनकी ध्यान आकर्षित हो रहा है। यहां ग्रामीणों का मान्यता है कि इस मंदिर में यहां के मंदिर में जो भी मन्नत मांगने से वह अवश्य पूरी होती है।