छत्तीसगढ़

जिले का एक ऐसा थाना जहाँ लोग फरियाद लेकर नहीं सुकून ढूंढने आते हैं

ब्लॉक का एक उजाड़ सा थाना एक ऐसी जगह बन गया जहाँ लोग सिर्फ फरियाद लेकर नहीं बल्कि सुकून ढूंढने भी आते हैं। जी हाँ वनांचल के ग्राम मंगचुआ थाना प्रभारी दिलीप नाग के आने के बाद वहां का कायाकल्प हो गया। उनका कहना है कि लोग अपनी परेशानियों को लेकर थाने आते हैं, तो क्यों नहीं उन्हें दो पल सुकून के दिए जाएं। थाना परिसर में आकर्षक रंग रोगन सहित विभिन्न प्रकार के फूल पत्तियों के गार्डन मन को लुभावने लगते हैं। यही नहीं गार्डन में स्थित सिटिंग रूम में बैठकर चारों ओर प्राकृतिक सुंदरता को निहारते रहना लोगों को खूब भाता है। थाने के सामने देखने से तो ऐसा लगता है कि कोई खूबसूरत रिहाइशी बंगला है। वहीं, अंदर प्रांगण में सुसज्जित गार्डन आंखों को खूब भाता है। ग्राम के लोग सुबह शाम सुकून के कुछ पल बिताने जरूर आते हैं।
दो साल पूर्व दिसम्बर 2019 से पदस्थ दिलीप नाग को थाने के पीछे खाली बंजर भूमि को देखकर विचार आया कि क्यों न इसे संवारा जाए, ताकि परेशानी से भरे लोग जब यहां आएं, तो उन्हें शांत व स्थिर कर कुछ राहत दी जाए। थाने के अंदर ही एक हिस्से को छोटा तालाब का रुप दिया गया है, जहां मछलियों ने अपना आसरा बनाया व बत्तख दिन भर जल क्रीड़ा करते रहते हैं। कभी उबड़-खाबड़ रहे स्थान पर अब मंगचुवा थाना भवन बनाया गया है, जो कि अब पर्यटन स्थल की तरह नजर आने लगा है। थाना प्रभारी ने अपने खर्च से की शुरुआत फिर मिलने लगा लोगों का सहयोग शुरू में थाना प्रभारी ने अपने जेब से खर्च किया, बाद में लोगों से सहयोग भी मिलने लगा। लोगों के साथ साथ अब पक्षियों की चहचहाहट व रैन बसेरा भी लगने लगा है। थाना प्रभारी के साफ सुंदर थाना परिसर के लिए विभाग के उच्च अधिकारी एसपी सदानन्द कुमार ने रूटीन निरीक्षण के दौरान उन्हें पुरस्कृत भी किया था। ग्राम सरपंच अमरीका बाई ने थाना प्रभारी के इस कार्य की प्रशंसा की है।

 

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!