शुष्क इंडिया चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर गिरफ्तार, लाखों रुपए हड़प कर छुपा था
शुष्क इंडिया कंपनी इंदौर मध्यप्रदेश की है। छत्तीसगढ़ में कारोबार वर्ष 2010 में शुरु किया। कैलाश लोधी ने अपने साथियों नरेंद्र सिंह लोधी, फत्तेसिंग लोधी, ललित पाल, मोहन कुमार मुन्ना, पुरानिक देवांगन, दिनेश सैनी के साथ मिलकर 2010 में शुष्क इंडिया कंपनी खोली। कैलाश लोधी कंपनी का सीएमडी था। कंपनी ने लोगों को 6 वर्ष में जमा रकम दोगुना, 8 वर्ष में तिगुना और 11 वर्ष में 4 गुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए जमा कराए। ग्राहकों को जमीन देने का भी वायदा किया। 4 वर्ष पहले इस मामले में ललित पाल, मोहन कुमार, पुरानिक देवांगन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कंपनी के डायरेक्टर कन्हैया लाल को रायपुर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में एक और डायरेक्टर महेंद्र नरवरिया को पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद अब मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।