छत्तीसगढ़

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने ली वनविभाग के सभी डीएफओ की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग

महुवा फूल खरीदी को लेकर हुई महत्पूर्ण चर्चा

काकाखबरीलाल/रायगढ़:– आज छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने वनविभाग के समस्त डीएफओ अधिकारयों की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ली. जिसमे उनके द्वारा यह घोषणा की गई की छत्तीसगढ़ राज्य में राज्य सरकार द्वारा महुआ के क्रय के लिए दर का पुनरनिर्धारण कर 17 रूपए से बढ़ाकर 30 रूपए कर दिया गया है.वन मंत्री ने कॉन्फ्रेंस में सभी महिला सेल्फ हेल्फ ग्रुप एवं प्रबंधकों से अनुरोध किया है की वे अधिक से अधिक मात्रा में महुआ फूल का क्रय करें.

साथ ही मंत्री ने यह भी निर्देशित किया के महुवा फूल क्रय करते समय आस पास में कम से कम 3 फ़ीट की दूरी रखें.सोशल डिस्टेंस का विधिवत पालन करते हुए मास्क आदी का प्रयोग ज़रूर करें.साथ ही यह ध्यान रखें की महुवा की गुणवत्ता अच्छी क्वालिटी की हो.उक्ताशय की जानकारी धरमजयगढ़ वन मंडलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पांडेय ने दी.बहरहाल महुवा फूल के दर में वृद्धि की घोषणा होने की खबर संग्रहणकर्ता किसानो मजदूरों को बड़ी राहत देने वाली है.

KakaKhabarilaal

क्षेत्र के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल काकाखबरीलाल डॉट कॉम में विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे... @09165277346

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!