अनोखा पहल : वृक्षारोपण कर किया नई बहू का गृह प्रवेश
अनुज अग्रवाल @काकाखबरीलाल। अनुकरणीय पहल की सर्वत्र कोरोना काल में इन दिनों विवाह का कार्यक्रम शासन की गाइडलाइन के अनुरूप तो सजग एवं सतर्क होकर कर ही रहे हैं, किंतु यहां एक अनोखा तथा प्रेरणादायक मामला सामने आया है। बागबाहरा निवासी स्वर्गीय शेष देव पाणिग्राही के पुत्र प्रमोद पाणीग्राही का विवाह पिथौरा निवासी सत्यनारायण पाढ़ी की पुत्री चंद्रमा के साथ बुधवार को सम्पन्न हुआ। विवाह पश्चात नई बहू का स्वागत उनके परिजनों द्वारा धूमधाम से किया गया तथा बागबाहरा के शीतला मंदिर में ग्रीन केयर सोसायटी के प्रमुख विश्वनाथ पाणिग्रही के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत नव दम्पति के द्वारा शीतला माता मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की गई साथ ही विभिन्न प्रजाति के वृक्ष लगाए गए । नव दम्पति के द्वारा इस तरह से वृक्षारोपण एवं साफ सफाई किए जाने से समाज में एक अलग ही संदेश जाएगा साथ ही यह एक अविस्मरणीय कार्य हो गया है । इस अनोखी पहल की सर्वत्र चर्चा है ।