पिथौरा

पिथौरा: हिरण की मौत

पिथौरा  (काकाखबरीलाल).विकासखंड के ग्राम कोटादादर में एक

घायल नर हिरण की मौत हो गई। वह दर्द में तड़पते हुए गांव में रिहायशी इलाके में पहुंच गया। जहां ग्रामीणों की सूचना वन विभाग को की गई. लेकिन आधा घंटे के अंदर ही उसने दम तोड़ दिया। वन विभाग ने पोस्टमार्टम कराने के बाद हिरण का दाह संस्कार कर दिया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी मोतीलाल साहू ने बताया कि घायल हिरण गांव में घुस गया था। ग्रामीण मखियार बरिहा के घर के सामने बरामदा में वह बैठ गया। दर्द से तड़पते हुए हिरण को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वन अमला तत्काल पहुंच कर उसे पानी पिलाया और पशु चिकित्सक को जानकारी दी। लेकिन घायल हिरण ने आधे घंटे के बाद दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर एसडीओ यूआर बसंत भी मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हिरण के फेफड़े में संक्रमण पाया गया है। उसके शरीर में घाव के निशान थे। चूंकि हिरण काफी संवेदनशील प्राणी है इसलिए हृदयघात भी जल्दी होता है। इन सभी कारणों से हिरण की मौत हुई है। हिरण के गांव में घुसने की खबर मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए थे, जिन्हें वन विभाग द्वारा समझाइश दी गई। बहरहाल, हिरण की मौत के बाद  पोस्टमार्डम कर दाह संस्कार किया गया.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!