पिथौरा

सहायक शिक्षक फेडरेशन की बैठक सम्पन्न… विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा…

 

मांधाता सिंह ठाकुर@पिथौरा । सहायक शिक्षक फेडरेशन की अति आवश्यक बैठक आज कलार समाज भवन पिथौरा में सम्पन्न हुई जिसमें संगठन की मजबूती हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमे प्रमुख रूप से सहायता राशि हेतु पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया जिसके अंतर्गत फेडरेशन के प्रत्येक सदस्य को 31 अगस्त 2021 तक एक हजार रुपये की राशि जमा करने का निर्णय लिया गया इससे प्राप्त राशि को 31/08/2022 तक यदि किसी सदस्य का आकस्मिक निधन हो जाता है तो दिवंगत सदस्य के परिजनों को राशि सहायता स्वरूप दी जाएगी एवं यदि किसी सदस्य के परिवार के आश्रित सदस्य का आकस्मिक निधन हो जाता है तो राशि श्रद्धांजलि स्वरूप दी जाएगी, यह योजना एक हजार की राशि प्रदान करने वाले सदस्य पर ही लागू रहेगी एवं प्रतिवर्ष देय रहेगी। आज के बैठक में फेडरेशन का सदस्यता अभियान चलाने हेतु प्रत्येक संकुल के शिक्षको से संपर्क करने का निर्णय भी लिया गया। कोषाध्यक्ष का पद रिक्त होने पर आज चित्रसेन ग्वाल को सहायक शिक्षक फेडरेशन के नया कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाया गया। राहत कोष हेतु नरेंद्र दीवान एवं रोशन डड़सेना सर्वसम्मति से संयोजक बनाये गए। आज के बैठक में प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष तुलसी पटेल, ब्लाक सचिव दिनेश प्रधान, जिला उपाध्यक्ष लोकनाथ सिन्हा ,सलाहकार डोला मणि साहू,चित्रसेन ग्वाल,हेमन्त देवांगन,केशव पटेल ,उत्तम जोशी ,रोशन डड़सेना, दुर्वासा गोस्वामी, हरिशंकर पटेल ,नरेंद्र दीवान,श्याम पटेल,खेमराज लोधी,ओमप्रकाश ध्रुव,भोजराम साहू, उमाशंकर कैवर्त, पोषराम ध्रुव आदि उपस्थित थे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!