पिथौरा

अघरिया समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

 

नंदकिशोर अग्रवाल@काकाखबरीलाल। गत दिवस समीपस्थ ग्राम कसहीबाहरा में अघरिया समाज द्वारा सामान्य किसान परिवार के अभिमन्यु पटेल एवं गंगावती पटेल के दो पुत्र खिलावन पटेल एवं मुकेश पटेल का सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया गया।
अघरिया समाज मूलतः खेती किसानी से जुड़ा एक परिश्रमी एवं स्वावलंबी समाज है। अपने परिश्रम के बल पर यह समाज अन्य समाज का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखते हुए पिछड़ा वर्ग समुदाय में अव्वल स्थान पर है। समाज द्वारा समाज जनों के सहयोग से विशेषकर बेटियों की शिक्षा के लिए छात्रावास निर्माण कर प्रोत्साहन किया जाना प्रशंसनीय है। लगन एवं मेहनत से सीमित समय में समाज ने विभिन्न क्षेत्र में इतिहास रचा है आज यह समाज कृषि के साथ-साथ शिक्षा में भी बहुत आगे बढ़ चुका है। उक्त बातें अघरिया समाज के एक संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महासमुंद लोकसभा के *सांसद चुन्नीलाल साहू* ने अपने संबोधन में कही एवं दोनों प्रतिभाओं को पढ़ाई जारी रखने की सलाह देते हुए उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। *जिला पंचायत महासमुंद के अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल* ने अध्यक्षीय आसंदी से सभा को संबोधित करते हुए प्रतिभा सम्मान के लिए आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक प्रेरक कार्य है सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित दोनों भाइयों के माता श्रीमती गंगावती पटेल एवं पिता श्री अभिमन्यु पटेल को बधाई देते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में भी अपने बच्चों की शिक्षा जारी रखते हुए आज उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाया है। निश्चित रूप से माता-पिता की सीना तब तन जाता है जब उनका बेटा सम्मान प्राप्त करता है, आज वही दिन है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित समाज के *केन्द्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल* ने कहा कि छोटे से गांव कसहीबाहरा के साधारण कृषक परिवार के दो होनहार बालक चि.खिलावन एवं चि.मुकेश ने सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित होकर जो उपलब्धि हासिल किया है वह परिवार गांव एवं क्षेत्र के साथ-साथ समाज के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने दोनों भाइयों से आने वाली पीढ़ी को सतत उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए मार्गदर्शन करने की अपील भी की।
सम्मान समारोह में कड़ी मेहनत व लगन से उपलब्धि हासिल करने वाले कसहीबाहरा के दोनों प्रतिभाओं के साथ साथ माता पिता का शाल,श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया।इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित उनके दो गुरुजन श्री रघुनन्दन पटेल व श्री प्रेमलाल चौधरी को मंच में बुलाकर विशेष स्वागत एवं सम्मान किया गया।सभा को अंचल प्रभारी पिथौरा नरेश्वर सैलानी, अघरिया समाज पिथौरा के अध्यक्ष मनोहर पटेल, अघरिया समाज महासमुंद के अध्यक्ष होरीलाल पटेल, अघरिया समाज बागबाहरा के पूर्व अध्यक्ष शंकर कौशिक, रिटायर्ड इंजीनियर भगतराम पटेल ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर खिलावन पटेल एवं मुकेश पटेल ने युवाओं से लक्ष्य निर्धारित कर मन लगाकर परिश्रम करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य कुमारी बाई जामसिंह दीवान, सरपंच ग्राम पंचायत कसहीबाहरा जुगा युगल किशोर यादव, केन्द्रीय युवा सह संयोजक तुलसी पटेल, आँचलिक संगठन सचिव पिथौरा रघुनंदन पटेल, केंद्रीय प्रतिनिधि त्रिलोकीनाथ पटेल, सचिव लोकनाथ पटेल, कोषाध्यक्ष बुंदराम पटेल, उपाध्यक्ष मदन पटेल, भूतपूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष महासमुंद रूपलाल पटेल, ग्राम पटेल अनार सिंह ठाकुर, ग्राम प्रमुख निरंजन पटेल, यशवंत पटेल,भाजपा नेता रेवाराम पटेल,जयराम पटेल,धनीराम पटेल, बेदराम पटेल, खेदूराम पटेल, धनसाय पटेल,हलधर पटेल योगेश्वर पटेल, गौतम पटेल,ऋषी पटेल,लीलाराम पटेल गोविंद चौधरी जलकी, ठाकुर राम साहू लमिडीह, रामचरण पटेल गिरना अच्छू राम यादव सहित बहुत संख्या में नारीशक्ति व ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रघुनंदन पटेल ने व आभार प्रदर्शन परिक्षेत्र अध्यक्ष हरिशंकर पटेल ने किया।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!