पिथौरा: जनपद पंचायत में खडी़ बाईक की डिक्की से लाखों रुपये पार
पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में आत्माराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम तोरला थाना पटेवा जिला महासमुंद का निवासी है वर्तमान में ग्राम पंचायत घोघरा का सचिव के पद पर कार्यरत हैं कि दिनांक 20.05.2024 को अपने मोटर सायकल CG 04 MZ 2799 से बैंक ऑफ बडौदा पिथौरा आया था बैंक से 120000 रूपये निकालकर 100000 रूपये को मोटर सायकल के डिक्की में एवं 20000 रूपये को अपने जेब में रखा था मोटर सायकल को जनपद पंचायत परिसर के पीछे में करीब शाम 04.30 बजे खडी कर कार्यालय जनपद पंचायत पिथौरा में विभागीय जानकारी जमा करने गया था करीब 10 मिनट बाद वापस आकर देखा तो मोटर सायकल का डिक्की खुला था उसमे रखा रकम 100000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था केशव पटेल मोटर सायकल के आसपास घुम रहा था संदेह है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा के ड्रायवर केशव पटेल के द्वारा चोरी कर ले गया होगा। पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.