ऐसे लोगों को है कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा, अध्ययन में हुआ बड़ा खुलासा
नई दिल्ली: एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि शरीर का वजन अधिक होने से कोविड-19 के खतरे भी बढ़ जाते हैं। इस अध्ययन की रिपोर्ट बृहस्पतिवार को ‘द लांसेट डायबिटीज एंड एंडोक्रायनोलॉजी जर्नल’ नामक पत्रिका में बृहस्पतिवार को प्रकाशित हुयी।
ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने जिक्र किया कि ‘बॉडी-मास इंडेक्स’ (बीएमआई) के संबंध में कोविड के खतरों को लेकर अध्ययन किया गया। उन्होंने कहा कि शरीर के वजन और कोविड के खतरों को लेकर यह पहला बड़ा अध्ययन है।
यह अध्ययन इंग्लैंड के 69 लाख से अधिक लोगों पर आधारित है और इसमें 20,000 से अधिक उन कोविड मरीजों के आंकड़ों को शामिल किया गया है जो देश में महामारी की पहली लहर के दौरान अस्पताल में भर्ती हुए थे या जिनकी मौत हो गयी थी।
शोधकर्ताओं के अनुसार 23 किलोग्राम प्रति वर्ग मीटर बीएमआई से अधिक वाले लोगों में कोविड का खतरा बढ़ने लगता है। इस बीएमआई को स्वस्थ श्रेणी में माना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों का वजन कम होता है यानी जिनका बीएमआई 18.5 से कम है, उनके भी कोविड से अधिक प्रभावित होने का खतरा बना रहता है।