देशी खेल कूद एंव प्रेणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एनएसएस स्वयंसेवकों का चतुर्थ दिवस रहा रंगारंग
काकाखबरीलाल, पिरदा |पिरदा के स्वयंसेवकों का आज चौथा दिन बहुत ही शानदार रहा, आज स्वयंसेवकों के द्वारा हर दिन की तरह प्रातः 5 बजे जागरण के पश्चात योग एंव पीटी परेड हुआ ततपश्चात गांव में प्रभात फेरी निकली गयी, उसके बाद स्वयंसेवकों के द्वारा गलियों की साफ-सफ़ाई, बोरिंग के आसपास की साफ सफाई किया गया। आधे दिन साफ सफाई के बाद दोपहर 3 बजे एनएसएस सेवकों के तत्वावधान में गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, स्वास्थ्य शिविर में गांव के 40 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य का लाभ एंव दवाई लिया गया। इसके बाद गांव के बच्चों का अलग से स्वास्थ्य जांच हुआ एंव उनका बीपी, हीमोग्लोबिन आदि जांच कर उन्हें दवाई वितरण किया गया एंव स्वस्थ रहने के उपाय बताया गया वहां उपस्थित भूतपूर्व प्राचार्य बीएस सिदार के द्वारा बच्चों को व्यक्तिगत विकास के उपाय के साथ पौराणिक कथाओं से अवगत कराया। ततपश्चात स्वयंसेवकों के द्वारा रात्रि में विभिन्न प्रकार के शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम,नाटक,नृत्य आदि का आयोजन किया गया।