अंबिकापुर
प्रदेश के सैनिक स्कूल में कोरोना विस्फोट 8 कर्मचारी पाये गए कोरोना संक्रमित
अंबिकापुर (काकाखबरीलाल) .सैनिक स्कूल में आठ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं,इनमें से एक कर्मचारी को साँस में दिक़्क़त की वजह से अस्पताल दाखिल कराया गया है। अब सैनिक स्कुल के सभी कर्मचारियों का कोविड टेस्ट होगा।
हालाँकि चिंताजनक स्थिति इस मायने में नहीं है कि, जो भी शिक्षक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वे कैंपस के ही हैं।
फ़िलहाल सैनिक स्कूल बंद है। हालाँकि यह खुलने वाला था लेकिन अब यहाँ शैक्षणिक गतिविधियाँ होंगी या कि इसकी शुरुआत में वक्त लगेगा इसका निर्धारण सैनिक स्कुल प्रबंधन करेगा।