बिलासपुर

बदमाशों ने वालीबॉल खिलाड़ी की जमकर की पिटाई पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर (काकाखबरीलाल) . जिले में दो युवकों ने एक वालीबॉल खिलाड़ी की जमकर पिटाई कर दी। दोनों युवक सेल्फी लेने का झांसा देकर देर रात खिलाड़ी को अपने साथ ले गए और फिर लात-घूंसों और बेल्ट से जमकर पीटा। युवकों के भागने के बाद किसी तरह खिलाड़ी तड़के 4 बजे अपने घर पहुंचा। दर्द और तकलीफ के चलते गुरुवार रात थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पूजा पैराडाइज अपार्टमेंट निवासी एबी मैथ्यू वालीबॉल खिलाड़ी और व्यवसायी हैं। वह 17 फरवरी की रात करीब 2 बजे रामा मैग्नेटो मॉल से बाहर निकले। तभी वहां पर दो युवक मिले और मैथ्यू की तारीफ करने लगे कि वह बहुत जबरदस्त खिलाड़ी है। इसके बाद दोनों ने उसके साथ सेल्फी लेने की जिद की। काफी रिक्वेस्ट पर मैथ्यू तैयार हुआ तो दोनों युवक उसे अपनी बुलेट में बैठाकर लिंगियाडीह ग्राउंड ले गए। ग्राउंड में पहुंचते ही दोनों युवकों का व्यवहार अचानक बदल गया और उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दी। मैथ्यू ने विरोध किया तो दोनों युवकों ने लात-घूंसे और बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों युवक उसे छोड़कर भाग निकले। किसी तरह मैथ्यू तड़के पैदल अपने घर पहुंचा। मारपीट से उसके शरीर पर निशान पड़ गए हैं, साथ ही अंदरुनी चोटें भी आई हैं। मैथ्यू ने पुलिस को बताया कि काफी दर्द होने से सो गया। इसलिए रिपोर्ट करने की हिम्मत नहीं थी।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!