शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों के रास्तों में कील एंव गड्ढे खोदना शर्मनाक, तीनों बिल वापस लेकर किसानों के हित मे फैसला ले सरकार – रैना
काकाखबरीलाल@सरायपाली। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में केंद्र सरकार द्वारा नेशनल हाईवे को आम जनता के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नगर पालिका सभापति एवं वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद हरदीप सिंह रैना ने बताया कि दिल्ली में केंद्र सरकार का अमानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों को सरकार जनता की नजर में बदनाम करने के लिए रास्तों को बंद कर रही है रास्तों में कटीली तारे लगा रही है तथा रास्ते में गड्ढे खोदकर उसमें किल लगाई जा रही है।
इतनी जबरदस्त किलेबंदी अगर अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर और लद्दाख की सीमा पर की गई होती तो चाइना भारत की सीमा में घुसपैठ कर नहीं पाया होता हमारे जवानों को अपनी शहादत नहीं देनी पड़ती।
पार्षद हरदीप सिंह रैना ने केंद्र सरकार से तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अपनी हठ छोड़ते हुए तीनों कृषि कानूनों को जिसे किसान नकार चुके हैं वापस लेना चाहिए और 2 महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसानों को राहत देनी चाहिए सैकड़ों किसान इस आंदोलन के दौरान शहादत को प्राप्त कर चुके हैं अब समय आ गया है सरकार किसानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किसान हित को ध्यान में रखते हुए तीनों कृषि बिल को वापस ले ले पार्षद रैना ने कहा कि राकेश टिकैत की अगुवाई में किसान आंदोलन और वृहद होते जा रहा है अब देश के साथ साथ विदेशों में भी किसान आंदोलन के समर्थन में लोग बोल रहे हैं सरकार को भारत की वैश्विक छवि को ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द किसान हित में फैसला लेना चाहिए ।