विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान समिति छत्तीसगढ़ ने किया रक्तवीरों का सम्मान
सरायपाली(काकाखबरीलाल)।महासमुंद जिले के सरायपाली अंचल में विगत पांच वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में एक अभियान चलाया जा रहा है और प्रतिदिन 10 से 12 लोगों को जागरूक किया जाता है , जो वर्तमान के कोरोना महामारी (COVID 19) के समय भी समाज के प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान कर रहे हैं, कोरोना काल के 85 दिनों मे समिति द्वारा लगभग 206 यूनिट रक्त मरीजो को उपलब्ध कराया जा चुका है, इस बीच जितने भी कोरोना योद्धाओं ने रक्तदान कर अपने समाजसेवी गुण का परिचय दिया है उन सभी रक्तदाताओं को ऑनलाइन सम्मान पत्र व्हाट्सएप्प के माध्यम से प्रदान किया गया, जिसके फलस्वरूप रक्तदाताओं में एक विशेष उत्साह दिखने को मिल रहा है, समिति के अध्यक्ष लोकनाथ पटेल ने कहा कि हमारी सेवा विगत पांच वर्षों से चलती आ रही है और हम कोरोना के इस विषम परिस्थिति में भी निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं लोगों मे जागरूकता की कमी को दूर कर रहे हैं, मै सभी संचालको को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जो अपना अमूल्य समय देकर समाज सेवा कर रहे है और रक्तदान के क्षेत्र में चल रही इस मुहिम को दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़ा रहे हैं।