बसना

अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र बसना का बैठक संपन्न,प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा,रामकुमार नायक मीडिया प्रभारी नियुक्त

बसना(काकाखबरीलाल)। गोपाल नायक अध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज बसना के अध्यक्षता में अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र बसना एवं इसके अंतर्गत आने वाले 7 परिक्षेत्र के पदाधिकारियों का पैता में बैठक रखा गया, उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा अघरिया धाम के अंदर में निवासरत दो परिवारों का विस्थापन आगामी 7 फरवरी को किया जाना है, समाज के गतिविधि से हटकर कार्य करने वाले व्यक्तियों को सामाजिक रूप से संगठनात्मक रूप से कार्यवाही की जाएगी, एवं समाज हमर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बसना के सात परिक्षेत्र गीधापाली, बसना,सागरपाली,भंवरपुर, जमनीडीह,अजगरखार एवं चनाट में मीटिंग रखा जाएगा, सामाजिक गतिविधि का विरोध करने वाले व्यक्तियों के लिए सामाजिक कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र सांकरा, पिरदा, सरायपाली, बसना के पदाधिकारियों का बैठक करने के पश्चात ही निर्णय लिया जाएगा, जैसे विषयों पर चर्चा किया गया।
अखिल भारतीय अघरिया समाज बसना का मीडिया प्रभारी रामकुमार नायक ग्राम बिजराभांठा परिक्षेत्र अजगरखार को प्रस्तावित कर सर्व सम्मति से सातों परीक्षेत्र से प्रस्ताव पास किया गया।
मीडिया प्रभारी नियुक्ति पर श्री नायक ने अध्यक्ष गोपाल नायक, केंद्रीय पर्यावरण सचिव कमल पटेल,शिवप्रसाद पटेल,हरप्रसाद चौधरी समेत सजातीय बन्धुओं का आभार प्रकट किया।
उक्त बैठक में केंद्रीय पर्यावरण सचिव कमल पटेल, शिवप्रसाद पटेल, गोपाल पटेल, संतलाल नायक, हरप्रसाद चौधरी,युधिष्ठिर चौधरी, संतलाल पटेल रविलाल पटेल, मधुसुधन पटेल, राधेश्याम नायक, धनुर्जय कश्यप, शिवकुमार पटेल, शौकीलाल चौधरी, कन्हैया लाल चौधरी,जयवन लाल पटेल,सुशील नायक,जगेश्वर चौधरी,गोकुल प्रसाद, रामकुमार नायक,गोपाल पटेल डंका चौधरी उपस्थित थे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!